Hindustan हिंदी |
निशुल्क जांच व रक्तदान शिविर का उठाया लाभ
Hindustan हिंदी इनरव्हील क्लब दून विकास, इंटरनल हार्टकेयर और नवयुवक रामलीला समिति की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर में 190 रोगियों की जांच के साथ 62 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। हनुमान पार्क डाकपत्थर में आयोजित शिविर में क्षेत्रवासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। स्वास्थ्य जांच में डॉ अमित राणा की टीम ने … |